/newsnation/media/media_files/2026/01/19/high-alert-in-delhi-before-republic-day-2026-01-19-11-06-11.jpg)
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट Photograph: (IANS)
Delhi News: गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों की जागरुकता के लिए रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेश और बस स्टैंडों पर वांटेड आतंवादियों के पोस्टर भी लगाए हैं. बता दें कि भारत इस बार अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर आतंकी हमले के खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोस्ट वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए.
जैश समेत कई संगठनों के आतंकियों के लगाए पोस्टर
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा के मोस्ट वांटेड आतंकियों के अलावा कई अन्य प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के भी पोस्टर लगाए हैं. इनमें अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का भी नाम शामिल है. दिल्ली पुलिस ने रविवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला समेत शहर के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं.
Delhi: Delhi Police has put up posters featuring photos of Al Qaeda and Babbar Khalsa International terrorists at crowded locations.
— IANS (@ians_india) January 19, 2026
Visuals from New Delhi Railway Station show the posters in place. pic.twitter.com/U1hcSx1a6b
भीड़भाड़ वाले बाजारों में बढ़ाई गई सतर्कता
इसके साथ ही राजधानी के भीड़भाड़ वाले बाजारों जैसे सरोजनी नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, पहाड़गंज, सदर बाजार और चांदनी चौक में भी दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का मकसद ये है कि इन स्थानों पर हर दिन लाखों यात्री और खरीदार आते-जाते हैं. ऐसे में अगर कोई इन आतंकियों को पहचानता है या उनकी गतिविधि के बारे में उन्हें पता चलता है तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दे सकें. इसीलिए पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजदीकी पुलिसक थाने में इसकी सूचना दें या इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल करें.
ये भी पढ़ें: कोलाकाता में एसएन बनर्जी रोड के पास विस्फोट, एक शख्स घायल, पूरे में इलाके में हाई अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us