दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को छठ पूजा की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया। यमुना नदी के पास बने घाटों पर पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि विकास मार्ग, आईटीओ, कालिंदी कुंज, कश्मीरी गेट, वजीराबाद, मयूर विहार और अजमेरी गेट पर घंटों तक जाम लगा रहा। वहीं, ऑफिस जा रहे लोगों को काफी परेशानी हुई।
गौरतलब है कि आज छठ के चौथे दिन लाखों लोगों ने छठ पूजा की। बिहार, यूपी, दिल्ली समेत पूरे देश में लाखों लोगों ने धूमधाम से छठ मनाया। नदियों और जलाशयों पर व्रतियों ने सूर्य को अर्ध्य दिया और पूजा-अर्चना की। इसके साथ छठ पूजा का समापन हुआ।
Source : News Nation Bureau