/newsnation/media/media_files/2025/08/29/heavy-rain-in-delhi-ncr-from-friday-morning-2025-08-29-10-10-42.jpg)
Delhi-NCR Rain
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को फिर से सुबह-सुबह झमाझम बारिश हो गई. बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया. तेज हवाओं ने तापमान में गिरावाट दर्ज करवाई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिन भर आज बादल छाए रहेंगे. 10 सितंबर तक ऐसे ही रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
अगस्त खत्म होने वाला है लेकिन मानसून का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग और आसपास के इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किय़ा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 29 अगस्त को हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
Delhi-NCR Rain: दिल्ली के इन इलाकों में हो रही है अच्छी बारिश
दिल्ली के द्वारका, छतरपुर, वसंत कुंज, पालम, महरौली, IGNOU, वसंत विहार, हौज खास, मालवीय नगर, दिल्ली एयरपोर्ट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है. दिल्ली के अलावा, नोएडा और गुरुग्राम के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की हो रही है.
बारिश में दिल्ली की सड़कों पर फंसीं गाड़ियां
दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है. काले-काले बादल छाए हुए हैं. सड़कों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली के मेन रोड्स पर गाड़ियां फंस गईं हैं. इस दौरान, ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi-NCR Rain: दिल्ली में सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले तीन महीनों में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हुई है. जून में 45 फीसद, जुलाई में 24 फीसद और अगस्त में 45 फीसद बारिश हुई है. दिल्ली में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है. लगभग 10 सितंबर तक दिल्ली में रुक-रुककर बरसात होने वाली है.
Delhi-NCR Rain: जानें कैसा है तापमान
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की तो कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में दिन में धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. रात में अच्छी बारिश हुई है. इस बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज हुआ है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, नोएडा का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है.