दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, भाई के बीमारी से डिप्रेशन में था

दिल्ली में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी का शव उसकी की कार के अंदर से ही बरामद हुआ है.

दिल्ली में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी का शव उसकी की कार के अंदर से ही बरामद हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Suicide

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, कार में मिला शव( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली (Delhi) में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी का शव उसकी की कार के अंदर से ही बरामद हुआ है. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान 34 वर्षीय संजय यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संजय दिल्ली के साकेत पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. हेड कांस्टेबल संजय मूलरूप से राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले का रहना वाला था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी के गैंगस्टर को CJI का बेल देने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने बताया विकास दुबे जैसा खतरनाक

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल संजय काफी दिनों से तनाव में था. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह अपने बड़े भाई की लंबी बीमारी के कारण डिप्रेशन में था. इसी के चलते आज उसने जल बोर्ड दफ्तर के सामने कथित तौर पर सर्विस पिस्टल से खुद को कार के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

delhi delhi-police suicide
      
Advertisment