logo-image

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, भाई के बीमारी से डिप्रेशन में था

दिल्ली में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी का शव उसकी की कार के अंदर से ही बरामद हुआ है.

Updated on: 28 Jul 2020, 02:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मी का शव उसकी की कार के अंदर से ही बरामद हुआ है. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान 34 वर्षीय संजय यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संजय दिल्ली के साकेत पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. हेड कांस्टेबल संजय मूलरूप से राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले का रहना वाला था.

यह भी पढ़ें: यूपी के गैंगस्टर को CJI का बेल देने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने बताया विकास दुबे जैसा खतरनाक

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल संजय काफी दिनों से तनाव में था. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह अपने बड़े भाई की लंबी बीमारी के कारण डिप्रेशन में था. इसी के चलते आज उसने जल बोर्ड दफ्तर के सामने कथित तौर पर सर्विस पिस्टल से खुद को कार के अंदर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.