/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/08/19-satyendra.jpg)
सत्येंद्र जैन (फोटो- PTI)
आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा लगातार अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। वहीं जैन ने पलटवार करते हुए कहा है कि कपिल मिश्रा मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मिश्रा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे।
भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा, 'झूठ की भी एक हद होती है, मैं इसे कई तरीके से साबित कर सकता हूं कि 5 मई शुक्रवार को मैं मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद नहीं था।'
उन्होंने कहा, 'कपिल मिश्रा मानसिक संतुलन खो चुके हैं और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। अगर वह सच कह रहे हैं तो कागजात या सबूत दिखाएं।'
साथ ही जैन ने कहा कि कपिल मिश्रा के झूठे आरोपों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
He has lost mental balance & making baseless allegations. Show us papers or proof if its true?: Satyendra Jain on Kapil Mishra's allegations pic.twitter.com/VEJeIqUCxU
— ANI (@ANI_news) May 8, 2017
कपिल मिश्रा के क्या हैं आरोप?
जल मंत्री पद से हटाए गये कपिल मिश्रा ने रविवार को सत्येंद्र जैन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप लगाये थे।
वहीं सोमवार को उन्होंने एक और आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सीएम के साढ़ू के लिए 50 करोड़ की जमीन की डील करवाई थी।'
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, 'AAP नेता संजय सिंह ने मुझे इस डील वाले शख्स के नाम बारे में पूछा था। तो यह शख्स केजरीवाल के साढ़ू हैं। जैन ने बंसल परिवार के लिए यह डील कराई थी।'
और पढ़ें: कपिल मिश्रा पर हो सकती है कार्रवाई, केजरीवाल ने बुलाई पार्टी बैठक
साथ ही उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव और पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में गड़बड़ी और सौदेबाजी के आरोप लगाए।
आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों को खारिज किया है। वहीं मिश्रा ने कहा है कि वह सबूत के साथ सीबीआई में शिकायत करेंगे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- कपिल मिश्रा के भ्रष्टाचार के आरोपों पर सत्येंद्र जैन ने कहा, वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं
- कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया है
Source : News Nation Bureau