हाथरस मामला: कांग्रेस सोमवार को राज्यों में ‘सत्याग्रह’ करेगी

कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात करने के एक दिन बाद पार्टी ने घोषणा की कि उनके लिए न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर सोमवार को ‘सत्याग्रह’ किया जायेगा.

कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात करने के एक दिन बाद पार्टी ने घोषणा की कि उनके लिए न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर सोमवार को ‘सत्याग्रह’ किया जायेगा.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात करने के एक दिन बाद पार्टी ने घोषणा की कि उनके लिए न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर सोमवार को ‘सत्याग्रह’ किया जायेगा. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव, संगठन, के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस समितियां पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर और उत्तर प्रदेश सरकार की क्रूर और मनमानी कार्रवाई के खिलाफ महात्मा गांधी/आंबेडकर प्रतिमाओं पर मौन सत्याग्रह करेगी.’’

Advertisment

उन्होंने बताया कि ‘सत्याग्रह’ में वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और आम कार्यकर्ता शामिल होंगे. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि 19 वर्षीय लड़की को जीवन और मृत्यु दोनों में न्याय और गरिमा से वंचित कर दिया गया, क्योंकि उसके शव का रात के समय परिवार की सहमति के बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा दिखाई गई बेशर्मी और अमानवीयता ने पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाई.’’

कांग्रेस नेता ने एक अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार की उस कार्रवाई की निंदा की जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अन्य नेताओं के साथ पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जाने का प्रयास कर रहे थे और प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश सीमा पर रोक दिया गया. उन्होंन एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने राहुल गांधी को सबसे अमानवीय तरीके से गिरफ्तार किया और श्री राहुल गांधी, प्रियंका जी और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया. नेताओं को न केवल जबरन रोका गया बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.’’ 

Source : Bhasha

congress hathras Satyagrah
      
Advertisment