अनधिकृत कालोनियों में लोगों को मालिकाना हक मिलने पर केजरीवाल को तकलीफ क्यों : हरदीप सिंह पुरी

आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) पर अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) पर अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
अनधिकृत कालोनियों में लोगों को मालिकाना हक मिलने पर केजरीवाल को तकलीफ क्यों : हरदीप सिंह पुरी

लोगों को मालिकाना हक मिलने पर केजरीवाल को तकलीफ क्यों : पुरी( Photo Credit : ANI Twitter)

आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) पर अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. पुरी ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों (Illegal Colonies) में लोगों को संपत्ति का मालिकाना हक दिये जाने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को तकलीफ हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : क्‍या महाराष्‍ट्र में दोहराई जाएगी कर्नाटक की कहानी? गठबंधन के तीनों दलों में बगावत के सुर

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वैसे सिसोदिया जी और केजरीवाल जी यह बताएं कि अगर 1731 कॉलोनियों के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक़ मिल रहा है और उनके घरों की रजिस्ट्री हो रही है तो उन्हें क्या तकलीफ़ है? शायद यह कि वो अब इस मामले में कोई नया रोड़ा नहीं अटका पाएंगे.’’ पुरी ने कहा, ‘‘साफ़ दिख रहा है कि दिल्ली के माननीय उपमुख्यमंत्री अनुभव की कमी के कारण कुछ चीज़ें समझ नहीं पा रहे हैं और उन्हीं एक दो शब्दों के जाल में उलझे पड़े हैं जो उन्होंने सुन रखे हैं.’’

यह भी पढ़ें : बजट में लोक-लुभावन घोषणाओं की उम्‍मीद न पालें, आर्थिक सुस्‍ती भी नहीं डिगा पा रही पीएम नरेंद्र मोदी के इरादे

उन्होंने कहा कि संपत्ति के पंजीकरण के बारे में डीडीए की वेबसाइट पर नियमों को सरल तरीके से बताया गया है. एक अन्य ट्वीट में पुरी ने कहा, ‘‘जब इन कॉलोनियों में रहने वालों को अपने घरों के लिए बैंक से ऋण मिल सकेगा, लोग मकानों के नक्शे पास करवा सकेंगे और इन कॉलोनियों में पुनर्विकास हो सकेगा तो उससे इन लोगों को इतनी तकलीफ़ क्यों है?’’

Source : Bhasha

arvind kejriwal delhi Manish Sisodia Modi Sarkar Hardeep Singh Puri
      
Advertisment