H3N2 Flu Symptoms & Prevention
यह वायरस हवा के जरिए फैलता है और खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरे लोगों तक पहुंच जाता है. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है.
दिल्ली, एनसीआर और आसपास के राज्यों में इन दिनों H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. घर-घर में लोग खांसी, बुखार, गले में खराश और कमजोरी से परेशान हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के करीब 70% घरों में कम से कम एक सदस्य इस वायरस से पीड़ित है. डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस मौसम बदलने पर ज्यादा एक्टिव हो जाता है. खासकर मानसून के बाद जब हवा में नमी और तापमान में उतार-चढ़ाव होता है तब इसका असर सबसे ज्यादा दिखाई पड़ता है.
क्या है H3N2 इन्फ्लुएंजा
यह वायरस हवा के जरिए फैलता है और खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरे लोगों तक पहुंच जाता है. अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है. एक्सपर्ट बताते हैं कि H3N2 इन्फ्लुएंजा एक वायरस का ही प्रकार है. इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं. लेकिन ज्यादा समय तक बने रहते हैं और शरीर को कमजोर कर देते हैं. तेज बुखार, जुकाम, गले में दर्द, खांसी, शरीर और मांसपेशियों में दर्द, लगातार थकान, उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें आमतौर पर मरीजों में देखी जा रही हैं. कुछ गंभीर मामलों में यह संक्रमण, फेफड़ों तक पहुंचकर निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ का कारण भी बन रहा है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इस वायरस से सबसे जल्दी प्रभावित होते हैं. छोटे बच्चों और बुजुर्गों में तो इसका असर और भी गंभीर हो सकता है. अस्थमा, डायबिटीज या हृदय रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए भी यह फ्लू खतरनाक साबित हो सकता है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us