गुरुग्राम मॉब अटैक : पुलिस ने गुरुग्राम हिंसा मामले में 2 और लोगों को किया गिरफ्तार

दोनों लोग भूप सिंह नगर में होली के दिन अल्पसंख्यक समुदाय के चार युवकों पर हमला करने वाले 35-40 लोगों में शामिल थे.

दोनों लोग भूप सिंह नगर में होली के दिन अल्पसंख्यक समुदाय के चार युवकों पर हमला करने वाले 35-40 लोगों में शामिल थे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
गुरुग्राम मॉब अटैक : पुलिस ने गुरुग्राम हिंसा मामले में 2 और लोगों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम में भीड़ की मारपीट (फोटो : Video Grab)

गुरुग्राम (Gurugram) हिंसा मामले में आलोचनाओं का सामना कर रही पुलिस ने सोमवार को 2 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ गिरफ्तार लोगों की संख्या 3 हो गई. पुलिस ने कहा कि धीरेंद्र उर्फ धीरे तथा अमित को सोमवार तड़के लगभग 2 बजे गिरफ्तार किया गया. ये दोनों लोग भूप सिंह नगर में होली के दिन अल्पसंख्यक समुदाय के चार युवकों पर हमला करने वाले 35-40 लोगों में शामिल थे. गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी महेश को गिरफ्तार किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजस्थान : भरतपुर में कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से की बूढ़े मां-बाप की हत्या

गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुभाष बोकन ने कहा, "दोनों आरोपी भूप सिंह नगर के सटे नयागांव नामक गांव के निवासी हैं. वे घटना के बाद से फरार थे." उन्होंने कहा, "21 मार्च की शाम लगभग पांच बजे क्रिकेट के खेल से शुरू हुए विवाद ने तब हिंसक रूप ले लिया जब हमलावर पीड़ितों में से एक का पीछा कर उसके घर में घुस गए."

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह वीडियो पीड़ित के परिवार के एक सदस्य ने इमारत की तीसरी मंजिल से बनाया था. बोकन ने कहा, "क्रिकेट के दौरान दोनों पक्षों में हुआ विवाद जब बढ़ा तो धीरे और अन्य लोग लाठी, हॉकी की छड़ें लेकर आ गए." उन्होंने कहा, "वे मोहम्मद दिलशाद उर्फ शमशाद के घर में घुस गए और उन्हें पीट दिया."

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की AC बस में लगी आग, 4 की मौत

बोकन ने कहा, "चार युवकों को बेरहमी से पीटा गया. उन्हें तबतक पीटा गया जबतक एक पीड़ित मोहम्मद शाहिद बेहोश नहीं हो गया." उन्होंने कहा, "यह भी खुलासा हुआ है कि हमलावर घरों से जाते समय आभूषण और अन्य कीमती सामान भी अपने साथ ले गए." गुरुगाम पुलिस मामले में अब तक लगभग 30 युवकों से पूछताछ कर चुकी है.

होली के बाद हादसों से दहला यूपी, बुलंदशहर में यूवक ने पत्नी और भाई को मारी गोली, देखें VIDEO

Source : IANS

Haryana gurugram police gurgaon Mob attack Gurugram mob attack bhondsi
      
Advertisment