/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/03/building-44.jpg)
Building collapsed( Photo Credit : social media)
गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 1 में सोमवार एक बड़ा हादसा हुआ. सुबह के वक्त अचानक एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. यह इमारत उस वक्त गिरी जब इसे मजूदरों ने तोड़ना शुरू किया था. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक श्रमिक अब भी फंसा हुआ है. पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार को सुबह करीब 7.20 बजे हुई. मजदूर इमारत की पहली मंजिल को गिरा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य आरंभ हो गया. मलबे में फंसे चार मजदूरों में से अब तक दो को बचा लिया गया है.
Gurugram, Haryana | Building collapse in Udyog Vihar Phase I
As per preliminary information, 2-3 laborers are feared trapped after a building that was being demolished, collapsed. Rescue operation on. One labourer already rescued: Lalit Kumar, Fire Officer pic.twitter.com/gTwu5lf6Cu
— ANI (@ANI) October 3, 2022
पुलिस का अनुमान है कि इमारत पहले से ही काफी जर्जर हालत में थी. इसकी स्थिति बारिश के कारण और खराब हो गई थी. दमकल अफसरों का कहना है कि बचाव कार्य के लिए तीन गाड़ियां घटना स्थल पर भेजी गई हैं. हादसे के वक्त 20 से ज्यादा मजदूर मौके पर मौजूद थे. पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. बचाव अभियान को लेकर 150 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि इस इमारत को 26 सितंबर से तोड़ा जा रहा था. पुलिस उन जगहों से मलबे को हटाने का प्रयास कर रही है, जहां पर मजदूर फंसे हो सकते हैं. यह इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है.
Source : News Nation Bureau