गुरुग्राम में एक दिन में सबसे अधिक 4,319 कोरोना मामले सामने आए

गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना के अधिकांश मामले कंटेनमेंट जोन से आ रहे हैं, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिले में फिलहाल 184 कंटेनमेंट जोन हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Delhi Gurugram Border

गुरुग्राम में एक दिन में सबसे अधिक 4,319 कोरोना मामले सामने आए( Photo Credit : IANS)

साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 4,319 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो जिले में महामारी के बाद से अब तक एक ही दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान नौ लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया, जिसके बाद यहां कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 410 तक पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दैनिक बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 96,738 तक पहुंच चुकी है.

Advertisment

फिलहाल जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 20,760 रही, जिनमें से 19,667 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं. शुक्रवार को 1,690 मरीजों सहित अब तक कुल 75,568 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. गुरुग्राम के सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा, हम पिछले कुछ दिनों से 2,000 से अधिक मामले दर्ज कर रहे हैं. हमने परीक्षण बढ़ाया है लेकिन लोगों को कोविड के निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है. जिले में हर दिन लगभग 12,000 लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और गुरुग्राम में 4 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई है.

गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना के अधिकांश मामले कंटेनमेंट जोन से आ रहे हैं, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिले में फिलहाल 184 कंटेनमेंट जोन हैं. इस बीच, जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि गुरुग्राम में रिकवरी रेट 78.19 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 0.42 प्रतिशत है.

दिल्ली में 24 घंटे में 348 लोगों की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 348 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी से अधिक है. शुक्रवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 24 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दिल्ली सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 75,037 टेस्ट किए गए इनमें से 24,331 व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32.43 फीसदी है. हालांकि एक और जहां 24 हजार से अधिक नए कोरोना रोगियों का पता चला है वहीं इन्हीं 24 घंटे के दौरान 23,572 व्यक्ति कोरोना की बीमारी को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Gurugram corona corona-update गुरुग्राम कोरोना से मौत Gurugram corona-virus
      
Advertisment