गुरुग्राम में मशहूर बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हुआ. यहां पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस जानलेवा हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए. राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के मित्र हैं. उनका नाम एल्विश यादव के साथ भी जुड़ा था. सांपों के जहर और शूट वाले मामलों मे उनका नाम सामने आया. गुरुग्राम के करीब बादशाहपुर एसपीआर में राहुल पर यह अटैक हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल अपने गांव फाजिलपुरिया के पास से गुजर रहे थे, उसी वक्त पीछे से टाटा पंच गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. वे राहुल की गाड़ी पर गोलियां बरसाने लगे. जैसे ही राहुल को इस बात का पता चला, उन पर अटैक हुआ है, उन्होंने तुरंत गाड़ी तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया. इस अटैक में राहुल बाल-बाल बच गए.
एसटीएफ को को मिला था इनपुट
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के बाद तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से सबूतों को एकत्र किया. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही STF को इस बात के इनपुट मिला था. बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं, इसकी जानकारी मिली थी.
2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा
आपको बता दें कि सिंगर का रियल नेम राहुल यादव हैं. राहुल गुरुग्राम के छोटे गांव फाजिलपुर झारसा के निवासी हैं. सिंगर ने वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा. उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव हार गए.
लग्जरी लाइफस्टाइल काफी लाइमलाइट में रही
सिंगर की लग्जरी लाइफस्टाइल काफी लाइमलाइट में रही है. वह भारत के साथ यूके और कनाडा में भी काफी मशहूर रहे हैं. स्पोर्ट्स कार के वह काफी शौकीन रहे हैं. सिंगर के पास कई महंगी गाड़ियां मौजूद हैं.