दिल्ली के चर्चित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) घोटाला को उजागर करने वाले राहुल शर्मा पर बुधवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। राहुल शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू पर घोटाले के आरोप लगाये हैं।
राहुल शर्मा ने कहा, 'ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थिति अपने घर से गाजियाबाद जा रहे थे। जब वह गौड़ सिटी स्कूल के पास पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी, लेकिन उनकी गोली चली नहीं। इतने में ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लोगों को आसपास देख दोनों हमलावर भाग गये।'
पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा 3 के सीओ राकेश कुमार ने बताया कि राहुल शर्मा को चोटें नहीं आयी है।
उन्होंने कहा, 'उन्हें चोटें नहीं आयी। उन्होंने (राहुल) ने अपनी शिकायत में किसी का नाम नहीं लिया है।'
राहुल शर्मा पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के रिश्तेदार बंसल के घोटाले उजागर करने वाले राहुल शर्मा पर गोलीबारी। भगवान दयालु है। वह बच गए।
कौन हैं राहुल शर्मा?
गैरसरकारी संगठन 'रोड एंटी-करप्शन' के संयोजक राहुल शर्मा ने आरोप लगाया है कि दिवंगत सुरेंद्र कुमार बंसल(अरविंद केजरीवाल के साढ़ू) को करीब 10 करोड़ रुपये के नकली बिल का भुगतान प्राप्त करने में मुख्यमंत्री ने मदद की थी।
और पढ़ें: पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के साढ़ू के घर ACB ने मारा छापा
बंसल एक जल निकासी परियोजना व राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर शनि मंदिर से बकोली गांव से ड्रेन नं. 6 के फुटपाथ सुधार परियोजना में शामिल थे।
राहुल शर्मा के आरोपों के आधार पर दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) जांच कर रही है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है।
और पढ़ें: दवा घोटाले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एसीबी ने शुरू की जांच
HIGHLIGHTS
- पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले की शिकायत करने वाले 'रोड एंटी-करप्शन' के संयोजक राहुल शर्मा पर हमला
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू पर है पीडब्ल्यूडी घोटाले का आरोप, 10 करोड़ रुपये का है घोटाला
Source : News Nation Bureau