logo-image

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- पूंजीपति मित्रों का माफ किया 8 लाख करोड़ का कर्ज

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी (BJP) नीत सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के ‘पूंजीपति मित्रों’ का लगभग आठ लाख करोड़ रुपए का ऋण माफ करने का आरोप लगाया.

Updated on: 23 Feb 2020, 11:16 PM

दिल्ली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी (BJP) नीत सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) के ‘पूंजीपति मित्रों’ का लगभग आठ लाख करोड़ रुपए का ऋण माफ करने का आरोप लगाते हुए रविवार को सवाल किया कि सरकार लाभार्थियों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी सरकार मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का आठ लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर चुकी है. कालाधन रखने वालों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करने वाली सरकार इन लोगों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है? इनके कर्ज किस प्रक्रिया से माफ किए गए?’

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस में प्रियंका गांधी को राज्यसभा में भेजने की लगी होड़, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी दिया प्रस्ताव

बीजेपी ने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ किए?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘जब हमारे देश के किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं तब किस नीति के तहत बीजेपी ने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ किए? सरकार इन सवालों से बच नहीं सकती.’

और पढ़ें:संसद में आएं प्रियंका गांधी, कहां से ये मुझे नहीं पता- अधीर रंजन चौधरी का बयान

ऋण माफी की प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया जाए

पार्टी महासचिव के इन ट्वीट से एक दिन पहले ही कांग्रेस ने मांग की थी कि ऋण माफी की प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया जाए. इस मामले पर सरकार या बीजेपी ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कांग्रेस (Congress) के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने क्रेडिट सुइस रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में ‘सत्ता के करीबी मित्रों’ के सात लाख 77 हजार 800 करोड़ रुपये माफ कर दिए. उन्होंने सवाल किया था कि वह किसानों को ऋण में राहत क्यों नहीं दे सकी.