भारत सरकार चीन के वुहान से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए उठा सकती है कदम

उच्च स्तरीय बैठक में इस संक्रमण से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में कई एहतियातन कदम उठाने का फैसला किया गया.

उच्च स्तरीय बैठक में इस संक्रमण से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में कई एहतियातन कदम उठाने का फैसला किया गया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
भारत सरकार चीन के वुहान से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए उठा सकती है कदम

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

सरकार ने चीन के कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर से 250 से अधिक भारतीयों को संभवत: बाहर निकालने के लिए कदम उठाने का सोमवार को फैसला किया. चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस संक्रमण से निपटने के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में कई एहतियातन कदम उठाने का फैसला किया गया.

Advertisment

इसमें नेपाल की सीमा के पास एकीकृत जांच चौकियों के साथ साथ उन अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर लोगों की जांच आरंभ करने का फैसला किया गया जहां चीन से लोग आते हैं. अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रालय वुहान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने को लेकर चीनी प्राधिकारियों से अनुरोध करेगा. एक सरकारी बयान में कहा गया, यह फैसला किया गया कि वुहान से भारतीय नागरिकों को संभवत: बाहर निकाने की तैयारी करने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election: चुनाव सर्वेक्षण AAP मजबूत लेकिन आगे बढ़ रही है BJP

इसी के मद्देनजर विदेश मंत्रालय चीनी प्राधिकारियों से अनुरोध करेगा. चीनी प्राधिकारियों ने इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए वुहान के अलावा 12 अन्य शहरों को पूरी तरह सील कर दिया है. चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि वुहान में 250 से 300 भारतीय छात्र रहते हैं जिसके कारण उनके कुशलक्षेम को लेकर चिंता पैदा हो गई है.

यह भी पढ़ें-BJP कार्यकर्ता की हत्या मामले में पक्षकार बनाने की अर्जी पर न्यायालय ने WB सरकार से मांगा जवाब

बयान में कहा गया है कि नागर विमानन एवं स्वास्थ्य मंत्रालय क्रमश: परिवहन एवं लोगों को अलग रखने की सुविधाओं का प्रबंध करेगा. बैठक में यह भी फैसला किया गया कि नागर विमानन मंत्रालय विमानन कंपनियों को निर्देश जारी करेगा कि वे चीन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाली सभी उड़ानों में किसी भी व्यक्ति के बीमार होने के बारे में सूचित करें और इससे संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करें. 

china china government Wuhan City korona virus Indian people in China
      
Advertisment