दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी के विधायक गोपाल राय ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पर्यावरण को लेकर लगातार चिंता होती रही है. 5 साल पहले आप की सरकार बनने के बाद प्रदूषण खत्म करने को लेकर काफी काम हुआ. जिसका असर हुआ कि 25 फीसदी पॉल्यूशन कम हुआ. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने 10 गारंटी जनता से की है. जिसमें एक तिहाई प्रदूषण कम करना है.
- 2 करोड़ पेड़ लगाएंगे.
- आज पर्यावरण विभाग, DPCC, फॉरेस्ट विभाग के साथ ज्वाइंट मीटिंग की.
- इसमें जो एफर्ट हुए, उसके इम्पैक्ट पर चर्चा हुई.
- किस वजह से प्रदूषण कम हुआ, इस पर बात हुई.
- दिल्ली में ओड इवन लागू किए, इस पर सवाल उठे कि वाहनों से प्रदूषण नहीं होता, धूल से प्रदूषण नहीं होता.
- रियल टाइम डाटा आना बहुत जरूरी है.
- जब तक सोर्स नहीं पता चलेगा, तब तक उसे खत्म नहीं किया जा सकता.
- रियल टाइम डाटा के लिए सरकार ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से सम्पर्क किया हुआ है. मार्च तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी.
- दिल्ली में आज की तारीख में 28 मोनिटरिंग सेंटर दिल्ली सरकार के हैं.
- 2014 से 17 में 4, 2018-19 में 24 और सेंटर लगाए हैं.
- दिल्ली में 13 जगह हॉटस्पॉट हैं. यहां काफी सीवियर प्रदूषण जाता है.
इन 13 जगहों में भी कई जगह प्रदूषण कम हुआ है. दिल्ली के अंदर मुख्य तौर जो बड़े फैसले लिए उनसे प्रदूषण कम हुआ है. जिसमें बिजली, जनरेटर पर रोक, ग्रीनरी बढ़ी, केंद्र सरकार ने पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बनाया. ये सब चीज़ें शामिल हैं. ऑड-ईवन सिर्फ 15 दिन का मसला नहीं है, ये मानसिक तौर पर लोगों को जागरूक करता है.
Source : Mohit Bakshi