जर्मन महिला ने मकान मालिक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली के हौज खास में रह रही थी महिला

पीड़िता विदेश मेहमान ने घटना के अगले ही दिन भारत छोड़ दिया था।

पीड़िता विदेश मेहमान ने घटना के अगले ही दिन भारत छोड़ दिया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
जर्मन महिला ने मकान मालिक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली के हौज खास में रह रही थी महिला

Represntative Picture- Getty image

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक जर्मन महिला ने अपने मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वह उसके मकान में किराएदार के तौर पर रह रही थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जर्मन महिला ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से यह मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि महिला हौज खास इलाके में कथित रूप से मकान मालिक के यौन हिंसा का शिकार हुई है। आरोपी अमित यादव शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

महिला ने डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पास 5 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त चिन्मय विस्वाल ने बताया, 'डीसीडब्ल्यू से मिली शिकायत के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। महिला जब भी भारत आएगी, उसका बयान अपराध दंड संहिता की धारा 164 के तहत रिकार्ड किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

पीड़िता विदेश मेहमान ने घटना के अगले ही दिन भारत छोड़ दिया था।

Source : IANS

delhi hauz khas woman molestation German woman
Advertisment