दिल्ली शूटआउट से नाराज वकील, किया हड़ताल का ऐलान

दिल्ली में रोहिणी कोर्ट के बाहर गैंगवार की हो गया. जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हमला किया गया था. बदमाश वकील के भेष में पहुंचे थे. जैसे ही उन्हें जितेन्द्र गोगी दिखाई दिया उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

दिल्ली में रोहिणी कोर्ट के बाहर गैंगवार की हो गया. जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हमला किया गया था. बदमाश वकील के भेष में पहुंचे थे. जैसे ही उन्हें जितेन्द्र गोगी दिखाई दिया उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
rohini

रोहिणी कोर्ट के बाहर गैंगवार ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में रोहिणी कोर्ट के बाहर गैंगवार हो गया. जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हमला किया गया था. हमले में गोगी की मौत हो गई. बदमाश वकील के भेष में पहुंचे थे. जैसे ही उन्हें जितेन्द्र गोगी दिखाई दिया उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. दिल्ली पुलिस ने हमले में दो बदमाशों की मौत की पुष्टि की है. दोनों आरोपी वकील के कपड़े पहन कर पहुंच थे. बदमाश जितेंद्र गोगी को कई गोलियों मारी गई. गोगी पर हत्या, फिरौती और पुलिस पर हमला करने के कई मामले दर्ज थे. पिछले साल पुलिस ने गुरुग्राम से इसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उस पर करीब 8 लाख का इनाम था.  दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हेड कांस्टेबल कुलदीप हुड्डा, हेड कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल रोहित ने हमलावरों को मार गिराया.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

gangwar Delhi Rohini Court
      
Advertisment