Advertisment

G20 Summit: दिल्ली अभेद किले में तब्दील, 1500 सुरक्षकर्मियों को किया तैनात, 10 हजार CCTV लगेंगे

G20 शिखर सम्मेलन को लेकर IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है गया. इसके लिए एक मॉक ड्रिल भी रखी गई. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नए प्लान तैयार किए गए हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
delhi security

delhi security ( Photo Credit : social media)

Advertisment

G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की तैयारियां जोरो पर हैं. एयरपोर्ट से लेकर मीटिंग पॉइंट तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इस बीच एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए एक रिहर्सल भी किया गया. सुरक्षाबलों ने इस दौरान एक मॉकड्रिल भी की. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर 1500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. एयरपोर्ट पर दस हजार सीसीटीवी (CCTV) लगाए गए हैं. आपको बता दें कि इस सम्मेलन में कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित तमाम विकसित देशों के राष्ट्राध्यक्ष अगले माह दिल्ली पहुंचने वाले हैं. इसके लिए कई लेवल की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत, 20 घायल

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया 

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. एयरपोर्ट चालू रहने वाला है, उन्हें समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने को कहा गया है. इस तरह से विदेशी मेहमानों के आगमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. ट्रैफिक पुलिस ने 7-10 सितंबर तक यातायात को लेकर बदलाव किए हैं. एयरपोर्ट जाने को लेकर एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के इस्तेमाल का सुझाव दिया है. 

जी20 शिखर सम्मेलन के वक्त केंद्र द्वारा संचालित दफ्तरों को 8-10 सितंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है है. आपको बता दें कि 8-10 सितंबर को बैंक और फाइनेंशियल संस्थान बंद रहने वाले हैं. यहां संसद, राष्ट्रपति भवन और सेंट्रल आफिस मौजूद हैं. ये सब कनॉट प्लेस के ​नजदीक के क्षेत्र हैं. 

सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश

इस बीच सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट स्कूलों को भी बंद रखा जाएगा. कनॉट प्लेस, खान मार्केट, माल्चा मार्ग, शंकर मार्केट, जनपथ, मोहन सिंह प्लेस और पालिका बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यहां पर मौजूद सभी तरह की दुकानें, मार्केट, रेस्तरां को भी बंद रखने की एडवाइजरी जारी की गई है. शिक्षण संस्थानों में दाखिले को बंद रखने के लिए जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की ओर से नोटिफिकेशन  जारी किया गया है. जरूरी चीजों की उपलब्धता के लिए अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, दूध के बूथ खुले रहने वाले हैं. 

 

HIGHLIGHTS

  • IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है
  • केंद्र द्वारा संचालित दफ्तरों को 8-10 सितंबर तक बंद रखने का आदेश 
  • दुकानें, मार्केट, रेस्तरां को भी बंद रखने की एडवाइजरी जारी की गई
newsnation Delhi Closed G20 Educational Institution In Delhi Closed newsnationtv Delhi Traffic advisory 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment