G20 Summit : भारत वर्तमान समय में G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 9-10 सितंबर को 18वां जी-20 समिट का आयोजन होगा. दुनिया के 20 देशों का यह एक समूह है, जिसमें 19 देश और यूरोपियन संघ शामिल हैं. इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के साथ अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करते हैं. इसे लेकर दिल्ली में खास व्यवस्था की गई है. आइये जानते हैं कि जी-20 से जुड़े सारे अपडेट्स...
यह भी पढ़ें : LPG New Rate: देश में आज से मिल रहे सस्ते घरेलू सिलेंडर, जानें इन 10 बड़े शहरों में LPG की नई कीमत
ये देश G-20 के हैं सदस्य
भारत, अमेरिका, रूस, ब्राजील, कनाडा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके एवं यूरोपीय संघ.
जी-20 में ये देश भी किए गए आमंत्रित
जी-20 के स्थायी सदस्य देशों के साथ ही भारत के बुलावे पर मिस्त्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, बांग्लादेश, मिस्त्र, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन एवं संयुक्त अरब अमीरात देश भी शामिल होंगे.
जानें कहां होगा जी-20 शिखर सम्मेलन
दिल्ली में स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा. यहां दो दिनों तक 9-10 सितंबर को जी-20 समिट होगा, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे.
जानें G-20 शिखर सम्मेलन का लोगो और थीम
जी-20 शिखर सम्मेलन का थीम 'वसुधैव कुटुंबकम' रखा गया है, जिसका मतलब एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है. वहीं, भारत के राष्ट्रीय ध्वज से G-20 लोगो प्रेरित है.
यह भी पढ़ें : Mumbai INDIA Meeting: BJP का INDIA अलायंस पर तंज, बताया बिना बारूद का बम
जानें जी-20 समिट के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
3 से 6 सितंबर - चौथी शेरपा मीटिंग
5 से 6 सितंबर - वित्त प्रतिनिधियों की मीटिंग
6 सितंबर - संयुक्त शेरपाओं और वित्त प्रतिनिधियों की मीटिंग
9 से 10 सितंबर - G-20 समिट में मंत्रियों की मीटिंग
13 से 14 सितंबर - उत्तर प्रदेश के काशी में चौथी सतत वित्त कार्य समूह की मीटिंग
14 से 16 सितंबर - महाराष्ट्र के मुंबई में वित्तीय समावेशन को वैश्विक भागीदारी की चौथी मीटिंग
18 से 19 सितंबर - छत्तीसगढ़ के रायपुर में चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग
Source : News Nation Bureau