मंगलवार को होने वाले त्योहार 'भाई दूज' पर महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और सभी कलस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। दिल्ली सरकार ने भाई दूज के अवसर पर एसी समेत डीटीसी और सभी कलस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने संबंधी फैसला किया।
दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि महिलाएं और लड़कियां भाई दूज के अवसर पर बिना किसी परेशानी के अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकें, इसलिए डीटीसी ने यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, 'इस बाबत सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर सूचित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार हर साल भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है।
Source : News Nation Bureau