भाई दूज के मौके पर आज महिलाएं मुफ्त में कर सकेंगी डीटीसी बस में सफर

मंगलवार को होने वाले त्योहार 'भाई दूज' पर महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और सभी कलस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी।

मंगलवार को होने वाले त्योहार 'भाई दूज' पर महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और सभी कलस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भाई दूज के मौके पर आज महिलाएं मुफ्त में कर सकेंगी डीटीसी बस में सफर

फाइल फोटो

मंगलवार को होने वाले त्योहार 'भाई दूज' पर महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और सभी कलस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। दिल्ली सरकार ने भाई दूज के अवसर पर एसी समेत डीटीसी और सभी कलस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने संबंधी फैसला किया।

Advertisment

दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि महिलाएं और लड़कियां भाई दूज के अवसर पर बिना किसी परेशानी के अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकें, इसलिए डीटीसी ने यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, 'इस बाबत सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर सूचित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार हर साल भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है।

Source : News Nation Bureau

Delhi government Satyendra Jain Bhai Dooj DTC
Advertisment