Advertisment

दिल्ली में सीवेज टैंक साफ करते 4 श्रमिकों की मौत, ठेकेदार फरार

मजदूरों की पहचान पंकज, राजा, सरफराज और उमेश के रूप में हुई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली में सीवेज टैंक साफ करते  4 श्रमिकों की मौत, ठेकेदार फरार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

रोहिणी जिले में मंगलवार को सीवेज टैंक की सफाई करते वक्त 4 श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत धोषित कर दिया. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन श्रमिकों को सीवेज टैंक साफ करने के लिए किसने काम पर लगाया था और सफाई की प्रक्रिया के दौरान किस तरह के सुरक्षा सम्बंधी उपकरणों का उपयोग हुआ था.

डॉक्टरों ने मृत धोषित कर दिया

चार मजदूर सीवर में सफाई करने उतरे. कुछ देर बाद एक मजदूर बेहोश हो गया. जिसे राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं तीन अन्य मजदूरों को पास के भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मजदूरों को सीवर में उतारने वाले ठेकेदार फरार है. मजदूरों की पहचान पंकज, राजा, सरफराज और उमेश के रूप में हुई है.

नहीं रुक रही श्रमिकों की मौत

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में सीवेज साफ करते वक्त श्रमिकों की मौत हुई है. सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सीवेज साफ करने के लिए मशीनें नहीं लगाई जा रही है. मशीन से अगर साफ किया जाएगा तो श्रमिकों को सीवेज के अंदर नहीं घुसना पड़ेगा. 

HIGHLIGHTS

  • दम घुटने से हुई चारों श्रमिकों की मौत
  • सीवर में उतारने वाले ठेकेदार फरार
  • राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती

Source : News Nation Bureau

ram manohar lohiya 4th cleaner delhi delhi sewage 4 death
Advertisment
Advertisment
Advertisment