दिल्ली के छावला इलाका सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. यहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुई. जिसमें दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के चार बदमाश को गिरप्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जैसे ही बदमाशों की कार को रोका तो अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने उन बदमाशों को धर दबोचा. दोनों तरफ से चार राउंड गोली चली
इसे भी पढ़ें:महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर साथी क्रिकेटर भी कंफ्यूज, सभी खिलाड़ी दे रहे अलग-अलग बयान
पकड़े गए बदमाशों का नाम है, बालू, अमित गुलिया, गुलशन और अनिल. नंदू गैंग पर दिल्ली में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वहीं इससे कुछ दिन पहले सागरपुर में लूट और मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तीनों ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वारदात के समय वह शराब और गांजे के नशे में थे. उस रात डाबरी और सागरपुर में दो चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे.