Advertisment

लाखों गरीबों तक भोजन पहुंचाने में सशस्त्र बलों को लगाया जाए: पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाखों प्रवासी मजदूरों एवं गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिए सशस्त्रबलों को तैनात करने की अपील की है और कहा है कि सरकार को इस अप्रत्याशित स्थिति में जिंदा रहने के उनके संघर्ष में अवश्य

author-image
Yogendra Mishra
New Update
corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाखों प्रवासी मजदूरों एवं गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिए सशस्त्रबलों को तैनात करने की अपील की है और कहा है कि सरकार को इस अप्रत्याशित स्थिति में जिंदा रहने के उनके संघर्ष में अवश्य ही उनकी मदद करनी चाहिए. रामदास ने कहा कि भारत के सामने कोरोना वायरस और वैश्विक आर्थिक संकट के दुष्प्रभावों की दोहरी चुनौती है, फलस्वरूप समाज के हाशिये पर जीने वालों के लिए भयंकर कठिनाइयां उत्पन्न हो गयी हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे में उनकी मदद के लिए तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए. भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में सैंकड़ों प्रवासी मजदूर पैदल ही सैंकड़ों किलीटर की यात्रा पर भूखे प्यासे निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

मोदी को लिखे पत्र में रामदास ने कहा, ‘ भारत के सामने अप्रत्याशित चुनौती है, ऐसे चुनौती 1947 के विभाजन के बाद से देश ने कभी नहीं देखी. हम कोरोना वायरस के चलते महामारी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा हमारे सामने एक ऐसी भी चुनौती है जिसे कई लोग वैश्विक आर्थिक संकट कहते हैं.’’

स्थिति से निपटने में प्रधानमंत्री की कोशिश की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन से बड़ी बाधा खड़ी हो रही है और बड़ी संख्या में लोगों के कामधंधे छूट गये हैं. लोग घर जा रहे है और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. पूर्व नौसेना प्रमुख ने कहा कि सशस्त्र बलों को गरीबों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा देना चाहिए.

Source : Bhasha

Narendra Modi corona virus news corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment