पूर्व सीएम आतिशी ने लिखी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी, मिलने का मांगा समय, उठाए ये सवाल

Delhi News: आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है. उसमें उन्होंने मुलाकात करने के लिए समय मांगा है. साथ ही कई शिकायतों भी की है.

Delhi News: आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है. उसमें उन्होंने मुलाकात करने के लिए समय मांगा है. साथ ही कई शिकायतों भी की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Atishi and Rekha Gupta

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी Photograph: (Social Media)

Delhi News: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने सीएम से मुलाकात का समय मांगा है. आतिशी ने चिट्ठी में आप के विधायकों के साथ रविवार (23 फरवरी) को मिलने की बात कही है. इस चिट्ठी में पूर्व सीएम ने कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की ओर से की गई गारंटी को पूरा ना करने का भी जिक्र किया है. 

Advertisment

जानें आतिशी ने चिट्ठी में क्या-क्या लिखा?

दिल्ली की पूर्व सीएम ने वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखी चट्टी में उन्हें बीजेपी नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान की बातों का ध्यान दिलाया है. इसके साथ ही उन्होंने रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने चिट्ठी में पीएम मोदी द्वारा किए गए वायदे की याद दिलाई है.

उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि, बीजेपी के सर्वोच्च नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना को पास कर दिया जाएगा. पूर्व सीएम ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मोदी द्वारा कहा गया था कि यह मोदी की गारंटी है.

Atishi letter to CM Rekha
आतिशी द्वारा सीएम रेखा गुप्ता को लिखा गया पत्र

 

'खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं माताएं बहनें'

आतिशी ने सीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि पहली बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नही हुई है. दिल्ली की माताओं-बहनों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था, लेकिन अब वह खुदको ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं. इस चिट्ठी में उन्होंने सीएम से मुलाकात का वक्त मांगने के साथ मोदी की गारंटी के पूरा ना होने को लेकर भी सवाल उठाया है.

23 फरवरी को मांगा मिलने का समय

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी चिट्ठी में विषय का जिक्र करते हुए लिखा है कि 'आप' विधायक दल कल (23 फरवरी) को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं आपसे दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप अपने व्यस्त समय से वक्त निकालकर मिलने का अवसर दें.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि सरकार में आने के बाद ये लोग राजधानी में मुफ्त में चल रहीं सेवाओं को बंद कर देंगे. इसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं ने वादा किया कि वह दिल्ली में चल रही सभी योजनाओं को ऐसे ही चलने देंगे और बंद नहीं करेंगे. 

Delhi News delhi cm Atishi Delhi news in hindi Rekha Gupta state News in Hindi AAP Atishi Delhi CM Rekha Gupta
      
Advertisment