किचन में मयखाना चलाने के आरोपी विदेशी गिरफ्तार, मकान मालिक पर भी FIR

मौके से पुलिस को 11 बीयर की बोतलें, 3 क्वार्टर बोतल, बीयर की कई खाली बोतलें मिलीं. मौके पर मौजूद मिले दोनों अफ्रीकी मूल के युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
जहरीली शराब पीने से जा रही आंखों की रोशनी

शराब( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

किचन के अंदर की चोरी-छिपे मयखाना चलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो विदेशियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों विदेशी अफ्रीकी मूल के हैं. इनके कब्जे से अवैध शराब भी बरामद की गयी है. इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है. गिरफ्तार दोनों अफ्रीकी युवकों की उम्र 30 और 22 साल है. शुक्रवार को यह जानकारी द्वारका जिले के डीसीपी अंटो अल्फांसो ने दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown 2.0 day 10 LIVE: 24 घंटें में 1624 नए कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

डीसीपी के मुताबिक 22-23 अप्रैल की मध्य रात्रि में करीब ढाई बजे इस संदिग्ध किचन के बारे में सूचना मिली थी. यह किचन मोहन गार्ड के विपिन गार्डन में चल रहा था. किचन की आड़ में चल रहे मयखाने का पर्दार्फाश करने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस अक्षत कौशल, एसएचओ मोहन गार्डन अरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक संजय धामा, हवलदार लोकेंद्र और एसीपी मोहन गार्डन विजय सिंह की तीन टीमें बनाई गयीं.

इन्हीं टीमों ने योजना बनाकर किचन को घेर लिया. पुलिस टीमों ने जब छापा मारा तो, मौके से पुलिस को 11 बीयर की बोतलें, 3 क्वार्टर बोतल, बीयर की कई खाली बोतलें मिलीं. मौके पर मौजूद मिले दोनों अफ्रीकी मूल के युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान दोनों आरोपी विदेशी युवक भारत में अपने ठहरने का कोई वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा पाये.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज में सबसे बड़ी सफलता, दिल्‍ली के 4 मरीजों को आखिरी स्‍टेज से बचाया गया

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि, जिस मकान में किचन के अंदर चोरी छिपे ये मयखाना चल रहा था वो, किराये पर था। पता चला कि मकान मालिक ने भी बिना कोई वेरीफिकेशन कराये हुए ही विदेशी युवकों को किराये पर मकान दे दिया था. लिहाजा मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस ने अलग से एक और मामला दर्ज किया है.

Source : IANS

Lockdown News lockdown FIR
      
Advertisment