दिल्ली पर कोहरे का साया बरकरार, एक-दो दिन में हो सकती है बारिश

कोहरे की वजह से यातायात में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है.

कोहरे की वजह से यातायात में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली पर कोहरे का साया बरकरार, एक-दो दिन में हो सकती है बारिश

fog in delhi

दिल्ली और एनसीआर में ठंड और कोहरे का कहर शुक्रवार को भी जारी है. कोहरे की वजह से यातायात में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 6 फ्लाइट कोहरे के कारण रद्द कर दी गईं और 68 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी.

Advertisment

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर बरप रहा है. कल यानी गुरुवार को भी कोहरे की वजह से उड़ानों को 2 घंटे के लिए होल्ड कर दिया गया था. धुंध कम होने के बाद ही 9.30 के बाद ही उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें : अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जल्द ही मिल सकती है नई जिम्मेदारी: सूत्र

वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान प्रणाली के मुताबिक, प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' से 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है. प्रमुख प्रदूषक कणिका तत्व (पीएम) 2.5 और पीएम 10 के साथ सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 411 रहा.

दिल्ली में रविवार को झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से शनिवार, रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है.

Source : News Nation Bureau

train late Fog Fog in Delhi flights affected due to fog
      
Advertisment