दिल्ली: गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, आग लगने से 5 लोग झुलसे

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गए.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली: गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, आग लगने से 5 लोग झुलसे

दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में पांच झुलसे (सांकेतिक चित्र)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. भजनपुरा इलाके में एक गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद तीन मजदूर सज्जन कुमार (21), दिपांकर (22) और अजय कुमार (20) झुलस गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुक्रवार की रात केवल पार्क में खाना बनाने वाले एक गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो व्यक्ति झुलस गए. पुलिस ने बताया कि झुलसे लोगों की पहचान आलोक (20) और मनीष (22) के रूप में की गई है. 

Advertisment

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के करोलबाग के बाद अब दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक नेलपॅालिश फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए थे. वहीं करोलबाग के ही एक होटल में आग लग गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.

Source : PTI

delhi Cylinder Blast Fire
      
Advertisment