logo-image

दिल्ली: गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, आग लगने से 5 लोग झुलसे

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गए.

Updated on: 17 Feb 2019, 08:51 AM

नई दिल्ली:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. भजनपुरा इलाके में एक गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद तीन मजदूर सज्जन कुमार (21), दिपांकर (22) और अजय कुमार (20) झुलस गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुक्रवार की रात केवल पार्क में खाना बनाने वाले एक गैस सिलेंडर में विस्फोट से दो व्यक्ति झुलस गए. पुलिस ने बताया कि झुलसे लोगों की पहचान आलोक (20) और मनीष (22) के रूप में की गई है. 

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के करोलबाग के बाद अब दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक नेलपॅालिश फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए थे. वहीं करोलबाग के ही एक होटल में आग लग गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.