दिल्ली में गैंगवॉर, दो अपरधियों की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

देश की राजधानी दिल्ली में भी आए दिन अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

देश की राजधानी दिल्ली में भी आए दिन अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली में गैंगवॉर, दो अपरधियों की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

दिल्ली में दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या (प्रतिकात्मक इमेज)

देश की राजधानी दिल्ली में भी आए दिन अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नंदनगरी के के हर्ष बिहार की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना गैंगवार की है. मृतक खुरवेश और कांची जरायम की दुनिया से जुड़े हुए थे. दोनों का इलाके में आतंक था.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:आतंकी हमले की आशंका के बाद राम नगरी अयोध्या हाईअलर्ट पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अपराधी पर 41 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हत्या की गई हो, लेकिन पुलिस ने गैंगवॉर से भी इनकार नहीं किया है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) अतुल ठाकुर ने कहा, 'नंद नगरी रेडलाइट के पास की एक घटना के बारे में दोपहर 12.12 बजे पीसीआर को एक कॉल आई. दोनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के नंदनगरी में गैंगवॉर
  • बाइक सवार अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली
  • मृतकों का तार जरायम की दुनिया से जुड़ी हुई

Source : News Nation Bureau

Crime news delhi Crime Murder nandnagri two criminals dead
      
Advertisment