दिल्ली के वेलकम इलाके में फायरिंग, तीन आरोपियों ने गोली मालकर ली शख्स की जान, फैली सनसनी

Delhi Crime: सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और वारदात का जायजा लिया. मृतक की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जो जींस बनाने का कारखाना चलाता था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Delhi Crime: सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और वारदात का जायजा लिया. मृतक की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जो जींस बनाने का कारखाना चलाता था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi Firing

दिल्ली के वेलकम इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके मं हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और वारदात का जायजा लिया. मृतक की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जो जींस बनाने का कारखाना चलाता था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की शिनाख्त के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisment

पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाश

पुलिस ने बताया कि यह वारदात नदीम के घर के पास हुई. उस वक्त वह अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने नदीम को घेर लिया. पुलिस को शक है कि हमलावर नदीम के घर के पास घात लगाए बैठे थे. जैसे ही नदीम अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक का दोस्त भी हो गया घायल

इतना ही नहीं इस घटना के दौरान नदीम के साथ आया एक साथी भी घायल हुआ है. उसके पैर में भी गोली लगी है, जबकि दूसरा साथी बाल-बाल बच गया. इस दौरान हमलावर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. हमलावर मृतक नदीम की स्कूटी और मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए. 

वारदात के लोगों में फैली दहशत

इस वारदात के बाद आसपास के लोगों के बीच सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार तफ्तीश की जा रही है.

Delhi News Delhi Crime delhi crime branch Delhi Murder case Delhi crime cases
      
Advertisment