/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/28/images-27.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित एक फॉम फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. अभी तक किसी से हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
सितंबर में भी लगी थी आग
गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर महीने में ही किराड़ी स्थित जींस की फैक्ट्री 8 सितंबर की रात को अचानक आग लग गई. इस घटना में लाखों के कपड़े और मशीनें जल कर राख हो गईं. इस घटना में दमकल की 10 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. फैक्ट्री में कपड़े के रोल रखे होने के कारण आग ने तेजी से पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में लाखों रुपये का माल और सिलाई मशीनें जलकर खाक हो गई.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो