logo-image

Delhi: AIIMS के ग्राउंड फ्लोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने काबू पाया

दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे वहां मरीजों और तीमरदारों के बीच अफतरा-तफरी मच गई है.

Updated on: 01 Feb 2020, 06:40 PM

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे वहां मरीजों और तीमरदारों के बीच अफतरा-तफरी मच गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया. आग से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

एम्स के कार्डियो-थोरासिक साइंसेज सेंटर में अचानक आग लग गई है. इस पर एम्स प्रशासन ने मामले की जानकारी स्थानीय फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. इससे पहले भी दिल्ली के कई क्षेत्रों को आग लगने की घटना हो चुकी है.

दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले दिनों नारायणा में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटनास्थल पर आग बुझाने का काम जारी है, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वो आर्चीज की फैक्ट्री है.