दिल्ली के सोनिया विहार में भीषण आग लगने की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. आग की सूचना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई है.
यह भी पढ़ेंःडोनाल्ड ट्रंप हों या कोई और कश्मीर पर कोई हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे, महाराष्ट्र में बोले अमित शाह
दिल्ली स्थित सोनिया विहार के केमिकल गोदाम में शुक्रावार को अचानक आग लग गई है. गोदाम से धुआं उठता देख आसपास लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. इस पर आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई है. हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
यह भी पढ़ेंःभारत को राफेल मिलने से कंगाल पाकिस्तान की उड़ी नींद, कही ये बड़ी बात
बता दें कि जिस वक्त गोदाम में आग लगी थी उस वक्त कई कर्मचारी वहां मौजूद थे. हालांकि, आग से किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, क्योंकि दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से सभी लोगों को गोदाम से सुरक्षित निकाल लिया है. इससे पहले भी दिल्ली के कई जगल आग लग चुकी है.