Delhi Fire News: दिल्ली के मुंडका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें दूर से ही साफ दिखाई दे रही हैं और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह आग शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे लगी. गोदाम में केमिकल और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. जैसे ही आग की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
घटना स्थल के पास के इलाके को सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल प्राथमिकता आग पर काबू पाने की है, इसके बाद ही जांच शुरू की जाएगी. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है.