/newsnation/media/post_attachments/images/delhi-and-ncrFireBrigade-533017314-6-74-5-93.jpg)
फायर ब्रिगेड (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक चार मंजिला इमारत में मंगलवार को आग लग जाने की घटना में दो नाबालिगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. यहां शाहीनबाग के अब्दुल फजल इलाके में एहसान मलिक के स्वामित्व वाले मकान की पहली मंजिल पर अपराह्न् करीब एक बजे आग लगी. डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "दमकल विभाग की छह गाड़ियां, चार एंबुलेंस और एक डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और उसने बचाव अभियान शुरू किया. आग पहली मंजिल पर लगी और उसके बाद दूसरी व तीसरी मंजिल तक फैल गई."
यह भी पढ़ें - दिल्ली : जेल है या अपराध का कॉल सेंटर, जानकर हो जाएंगे हैरान
बिस्वाल ने कहा कि दमकल कर्मी ऊपरी मंजिलों पर लगी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे, लेकिन पहली मंजिल जलकर खाक हो गई. उन्होंने कहा, "आग के वक्त कुछ परिवारों की महिला सदस्य वहां मौजूद थीं, जिन्हें पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया." दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, "एहसान की छह साल की बेटी आयशा और उनके सात साल के भतीजे जैद की इस घटना में मौत हो गई. वे दूसरी मंजिल पर फंस गए थे, क्योंकि आग ने सीढ़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था." उन्हें बाद में एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डीसीपी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. एहसान चार मंजिला इमारत के बेसमेंट और पहली मंजिल पर फर्नीचर शोरूम चलाते हैं.
Source : IANS