logo-image

नोएडा के मेट्रो हॉस्‍पिटल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, कई लोगों ने कूदकर बचाई जान

नोएडा के मेट्रो हॉस्‍पिटल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. तुरंत ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

Updated on: 07 Feb 2019, 02:49 PM

नई दिल्ली:

नोएडा के मेट्रो हॉस्‍पिटल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. तुरंत ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. नोएडा के सेक्‍टर 12 स्‍थित अस्‍पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई. कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. 35 से अधिक मरीज अस्‍पताल में फंसे हुए हैं. वहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. अस्‍पताल के शीशों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने घटना की मजिस्‍ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. अस्‍पताल 

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. नुकसान का अंदाजा लगाना भी अभी मुश्‍किल है. इस वक्त राहत कार्य में जुटे सभी का ध्‍यान मरीजों की जान बचाने को लेकर है.
इस वक्त एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार अस्‍पताल में ऑपरेशन वाले मरीज भी मौजूद हैं, जिससे राहत कार्य चलाने में परेशानी हो रही है. अस्पताल में जो मरीज गंभीर हैं उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.