दिल्ली BJP दफ्तर में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटी

आग लगते ही दफ्तर के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू लिया. 

आग लगते ही दफ्तर के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू लिया. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
fire

बीजेपी दफ्तर में आग( Photo Credit : सोशल मीडिया)

पंडित पंत मार्ग पर स्थित दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में गुरुवार  को आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काबू पाने में जुट गई.  हालांकि, इस घटना में किसी संपत्ति या किसी व्यक्ति को कोई नुकसान की खबर नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पार्टी दफ्तर में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग लगते ही दफ्तर के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू लिया.  आग शाम 4 बजकर 15 मिनट पर लगी थी. आग बहुत ज्यादा नहीं थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisment

पार्टी के अधिकारी ने बताया कि 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया. साढ़े चार बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था.  इस घटना की वजह से ऑफिस परिसर में थोड़ी देर के लिए बिजली काट दी गई थी. हालांकि, कुछ समय बाद बिजली आपूर्ति भी चालू हो गई. 

Source : News Nation Bureau

delhi bjp office delhi bjp office fire fire breakout in delhi bjp office
Advertisment