/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/25/78-fire.jpg)
फैक्ट्री में लगी आग (फोटो ANI)
बवाना के बाद दिल्ली के बाहरी इलाके मुंडका में गुरुवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा सका है।
बताया जा रहा है कि जिसमें आग लगी थी वह मेट्रिस का गोदाम है, आग बुझाने के दौरान दो फायरकर्मी झुलस गए हैं। इन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भीषण आग की खबर सुनकर मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन मौके पर पहुंचे हैं।
और पढ़ें: बवाना फैक्ट्री में लगी आग की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले, जिंदा जले थे 17 लोग
#Visuals Fire broke out in a mattress godown in #Delhi's Mundka: 2 firemen sustained minor injuries, fire fighting operation underway. pic.twitter.com/ED27zomAD3
— ANI (@ANI) January 25, 2018
प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि आग से जो नुकसान हुआ उस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
35 fire tenders engaged in fire fighting operation; Fire is under control now and 2 firemen have sustained minor injuries: Fire officer #Delhipic.twitter.com/tkPP50zdjK
— ANI (@ANI) January 25, 2018
बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को शहर के बवाना इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें 17 कर्मचारी फैक्ट्री में ही जिंदा जलकर मर गए थे। मरने वालों में 9 महिलाएं, 1 नाबालिग लड़की और 7 पुरुष शामिल थे।
और पढ़ें: बिना NOC के बवाना में चल रहा था गोदाम, आग लगने से 17 की मौत
Source : News Nation Bureau