दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज में देर शाम भयानक हादसा पेश आया, जहां कंचन कुंज में 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई. हादसा इस कदर खौफनाक था कि, कई लोग आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि मौके पर मौजूद एक फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हो गया. जैसे ही घटना की इत्तला प्रशासन के पास पहुंची, फौरन 14 फायर ब्रिगेड से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई, जहां घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि अबतक ये स्पष्ट नहीं है कि, हादसे में कितने लोग आग की चपेट में आने से घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि, इस इलाके में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की रिहाइश है. यहां बड़ी संख्या में मजदूर और प्लास्टिक के कबाड़ का काम करने वाले रहते हैं, जो बड़ी मुश्किलों से अपना पेट पालते हैं. देर शाम, अचानक इलाके की एक झुग्गी बुरी तरह आग की चपेट में आ गई, देखते ही देखते इस मंजर ने भीषण रूप ले लिया और आग आसपास मौजूद 50 से अधिक झुग्गियों में फैल गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोग फौरन अपनी जान बचाकर भागे.
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
फौरन हादसे की इत्तला मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. जहां घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस दौरान एक फायर ब्रिगेड कर्मी आग की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी भी हो गया.
फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और सिविल डिफेंस कर्मी मौजूद हैं. आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. हादसे में अभी तक कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
रिपोर्ट- विजय कुमार
Source : News Nation Bureau