दिल्ली में आईटीओ के करीब माता सुंदरी कॉलेज के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग में कई झुग्गियां जल कर खाक हो गईं।
आग पहले मार्केट में लगी और फिर जल्द ही इसने आसपास बनी झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। यह घटना रविवार सुबह करीब 4 बजे हुई।
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों के मुताबिक, शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा।
यह भी पढ़ें: बिहार के आरा में बेकाबू भीड़ ने बरहड़ा थाने को आग लगाई, पुलिस की गाड़ी फूंकी
Source : News Nation Bureau