गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर  

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में आग लग गई है. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया.

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में आग लग गई है. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Gazipur Landfill

गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में आग लग गई है. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया. सूचना के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल के साथ ही निगम की जेसीबी मशीन की भी सहायता ली जा रही है. क्षेत्र में फैले धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आग पर काबू पा लिया गया है.अभी तक कूड़े के ढ़ेर में आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. जान-माल के नुकसान की भी खबर नहीं मिली है.

Advertisment

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने के शुरू में भी इसी लैंडफिल साइट में आग लगी थी. जिससे कोंडली और आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया था. इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत है.

यह भी पढ़ें: ICHRRF ने माना कश्मीरी पंडितों का हुआ था नरसंहार, सरकार से भी मानने की मांग

इससे पहले सितंबर में यहीं 60 मीटर ऊंचे कूड़े के पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढह गया था. मलबे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद एलजी ने यहां कूड़ा डालने पर रोक लगाई थी.

landfill site in Ghazipur 6 fire tenders on the spot
Advertisment