दिल्ली के महारानी बाग के जीवन नगर इलाके की सनलाइट कॉलोनी स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
हालांकि अब तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। गोदाम मालिक का कहना है कि इस आग की वजह से उसकी लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग से होने वाली क्षति को कम करने के लिए आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है।
बता दें कि आग बुझाने के काम में दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, जिसकी वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीज़फायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है जवाब
Source : News Nation Bureau