/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/24/fire-72.jpg)
आग का तांडव( Photo Credit : सोशल मीडिया)
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीपुर इलाके स्थित लिबासपुर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जब आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर कुछ मजदूर काम रहे रहे थे. इसी दौरान कई मजदूर फंस गए. इसमें चार मजदूर झुलस भी गए. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि यह घटना कैसे घटी. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ है. फिलहाल घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में जब धुआं निकलने लगा तो वहां काम कर रहे मजदूर और लोग फैक्ट्री से चिल्लाते हुए भागने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
#WATCH | Fire breaks out in a factory in Delhi's Libaspur area. Several fire tenders on the spot. Further details awaited pic.twitter.com/stsg4IdZ1C
— ANI (@ANI) July 24, 2023
लिबासपुर इलाके में यह फैक्ट्री में लंबे समय से चल रही है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Source : News Nation Bureau