New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/08/fire-67.jpg)
सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग( Photo Credit : ट्विटर ANI)
दिल्ली के तिगरी में LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौजूद हैं. आग शाम करीब 7 बजे लग गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य जारी है. कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फायर टेंडर की गाड़ियां आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं.
Advertisment
At least 5 people injured in an LPG explosion at a jhuggi in JJ Camp locality of Tigri, Delhi at about 07 pm today. The injured have been shifted to hospital, senior officers with staff are present at the spot for rescue and relief: Delhi Police https://t.co/W7IqzxaftY
— ANI (@ANI) August 8, 2020
Source : News Nation Bureau