/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/24/48-lok-nayak-bhawan.jpg)
लोक नायक भवन में लगी आग
दिल्ली के लोक नायक भवन में सोमवार दोपहर को भयानक आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल को सूचना दी। मौके पर फिलहाल दमकल की करीब 25 गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाए जाने की कोशिश की जा रही है।
बिल्डिंग लगातार धुंआ निकल रहा है जिसकी वजह से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में खासी दिक्कत हो रही है। बता दें कि इस बिल्डिंग में कई सरकारी दफ्तर हैं। इन दफ्तरों में सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो इनवेस्टीगेशन), प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक आग 4थीं मंजिल से शुरू हुई थी। दमकल कर्मियों की आग लगने की सूचना करीब 4 बजे दी गई थी। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस आग के लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
#WATCH: Fire fighting ops underway at Delhi's Lok Nayak Bhawan. pic.twitter.com/wnHXBbX3tf
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017
दमकलकर्मी लगातार ही आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। यह बिल्डिंग खान मार्केट के पास स्थित है।
और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मामला में थरूर ने कहा- जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करूंगा
और पढ़ें: पोता नहीं होने से नाराज हुई दादी, चिमटे से जलाया 4 साल की बच्ची का प्राइवेट पार्ट
Source : News Nation Bureau