दिल्ली के एक गोदाम में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई है. गोदाम में आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान खाक हो गया है. हालांकि, किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.
पश्चिमी दिल्ली के जयन पार्क सिसरपुर में एक रबर की फैक्ट्री स्थित है. आज सुबह अचानक इस गोदाम में आग लग गई. गोदाम धुआं उठता देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई है और कर्मचारी भाग गए. इस दौरान किसी कर्मचारी ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड 26 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब 70 फायर टेंडर आग बुझाने के काम जुटे हुए हैं.
बता दें कि ये गोदाम 200 Sq फीट में फैला हुआ है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.
Source : News Nation Bureau