/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/fire-75.jpg)
पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की 5वीं मंजिल में भीषण आग (फोटो-ANI)
दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में एक पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल में आग लग गई. आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की लगभग 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय भवन में भारतीय वायु सेना, जल और स्वच्छता मंत्रालय, वन मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की शाखा सहित कई सरकारी कार्यालय हैं. CGO कांप्लेक्स में लगी आग में CISF के सब इंस्पेक्टर एमपी गोदारा की मौत हो गई है. वे बिल्डिंग में देखने गए थे कि आग में कोई फंसा तो नहीं है. वे अंदर धुएं से बेहोश हो गए थे. वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वे राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले थे.
Delhi: Fire broke out at the office of Ministry of Social Justice and Empowerment in Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan, at CGO Complex, today; 24 fire tenders present at the spot. #Delhipic.twitter.com/epcfEpr7eN
— ANI (@ANI) March 6, 2019
वहीं इससे पहले दिल्ली के करोलबाग के बाद अब दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक नेलपॅालिश फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए थे. वहीं करोलबाग के ही एक होटल में आग लग गई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.