/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/11/fire-delhi-43.jpg)
दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास लगी भीषण आग( Photo Credit : ANI)
दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट स्थित एक आश्रय गृह में शनिवार को आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि जान माल की कोई क्षति होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया. अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग की जानकारी शाम छह बजे के आसपास मिली, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया. विभाग ने कहा कि आगे की जानकारी मिलना बाकी है.
हालांकि, दिल्ली फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग की घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हुई है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कश्मीरी गेट पर रैन बसेरा में आग और पथराव की कॉल मिली थी. इसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजे गए.
#UPDATE The fire(at Kashmiri Gate shelter home) is under control and so far no casualty has been reported: Atul Garg, Director, Delhi Fire Services pic.twitter.com/Ootf6FDNAB
— ANI (@ANI) April 11, 2020
कश्मीरी गेट के स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले लोगों ने हंगामा किया और फिर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया था.
Source : News Nation Bureau