logo-image

दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास लगी भीषण आग, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट स्थित एक आश्रय गृह में शनिवार को आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि जान माल की कोई क्षति होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया.

Updated on: 11 Apr 2020, 08:31 PM

दिल्ली:

दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट स्थित एक आश्रय गृह में शनिवार को आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि जान माल की कोई क्षति होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया. अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग की जानकारी शाम छह बजे के आसपास मिली, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया. विभाग ने कहा कि आगे की जानकारी मिलना बाकी है.

हालांकि, दिल्ली फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग की घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हुई है. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कश्मीरी गेट पर रैन बसेरा में आग और पथराव की कॉल मिली थी. इसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजे गए.

कश्मीरी गेट के स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले लोगों ने हंगामा किया और फिर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया था.