प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी के एक होटल में आग लगने की वजह से हुई 17 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली के करोल बाग में आग की वजह से लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
करोल बाग में मंगलवार की सुबह होटल अर्पित पैलेस की छह मंजिला इमारत में लगी आग में एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए. अग्निशमन कर्मियों ने अब तक 35 लोगों को बचाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करोलबाग के एक होटल में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है.
Source : News Nation Bureau