दिल्ली के करोल बाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. दमकल विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. होटल की पांच मंजिला इमारत से कम से कम 35 लोग निकाले गए. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए होटल की ऊपरी मंजिल से नीचे कूद गए. दिल्ली दमकल विभाग के मुख्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल से सुबह 4.30 बजे फोन आया जिसके तुरंत बाद दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. वहीं अर्पिता पैलेस में रुके दो बांग्लादेशी टुरिस्ट का कहना है कि उनके कमरे के अपोजिट कमरे में आग लगी थी और 30 मिनट तक होटल वालों ने फायर ब्रिगेड को नहीं बुलाया.
बताया जा रहा है कि हादसें में गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में लाया गया था लेकिन सभी 13 लोगों की मौत हो गई उनको बचाया नहीं जा सका. लेडी हार्डिंग में 5 लोग आए थे जिसमें 2 की मौत हो गई और गंगाराम में 3 लोग भर्ती किए गए थे जिनका उपचार चल रहा है. अब तक कुल 17 लोगों के इस अग्निकांड में मरने की खबर है.
Source : News Nation Bureau